प्रतियोगी परीक्षा 2015 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रशन
Important Question Asked in Competitive Exams -2015
इतिहास (History)
1. प्रथम आंग्ल-मैसर युद्ध में कौन विजयी हुआ? (उ.प्र. लोक सेवा आयोग मखु्य परीक्षा-15)
2. खुदीराम बोस को कब फांसी दी गई थी? (आरआरसी ग्प-डी परीक् रु षा-14)
3. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ नारा किसने दिया था?
(दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन जनिू यर इजीनि यर
परीक्षा-14)
4. ‘धोलावीरा’ किस राज्य में स्थित है? (आरआरसी ग्प-डी परीक् रु षा-14)
उत्तर-1. हैदर अली, 2. 11 अगस्त, 1908 को, 3. सुभाषचंद्र बोस, 4. गुजरात
भारतीय राजव्यवस्था( Indian Politics )
1. संविधान के किस संशोधन में दलबदल से
संबंधित प्रावधान हैं?
(छग पीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-14)
2. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितने दिनों तक प्रभावशाली रहता है?
(आरआरबी जनिू यर इजीनियर परीक्षा-14)
3. हरियाणा के दसवें मुख्यमंत्री कौन हैं ? (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भर्ती परीक्षा-14)
4. लोकसभा तथा विधानसभा के चुनावों में कौनसी मतदान पद्धति अपनाई जाती है ?
(एसबीआई लिपिकीय सवं र्ग परीक्षा-14)
उत्तर-1. 52वां संशोधन, 2. छह माह, 3. मनोहरलाल खट्टर, 4.फर्स्ट पास्ट द पोस्ट पद्धति
खेलकूद( Sports )
1. अर्जुन अवार्ड किस दिन प्रदान किया जाता है? (उ.प्र. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा-15)
2. आगामी एशियन गेम्स 2018 में कहां होंगे? (आरआरबी जनिू यर इजीनियर परीक्षा-14)
3. विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता 2015 में किस भारतीय शटलर ने रजत पदक जीता है?
(उ.प्र. डाक विभाग परीक्षा-15)
4. भारतीय फुटबॉल का मक्का कौन सा शहर है? (आरआरसी ग्प-डी परीक् रु षा-14)
उत्तर-1. 29 अगस्त, 2. इंडोनेशिया में, 3. साइना नेहवाल, 4.कोलकाता
पुरस्कार और पुस्तकें( Awards And Books )
1. ‘द प्रिंसिपल्स ऑफ ह्यूमन जिओग्राफी’ के लेखक? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा-14)
2. मैग्सेसे पुरस्कार विजेता हबीबा साराबी किस देश से हैं? (उ.प्र. पीसीएस मखु्य परीक्षा-14)
3. गणित में शोध के लिए किसे 2014 का शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया गया है?
(आईबीपीएस बैंक पी.ओ. परीक्षा-14)
4. पहला महाथीर शान्ति पुरस्कार किसे दिया गया? (उ.प्र. पीसीएस मखु्य परीक्षा-14)
उत्तर-1. ई. हंटिंगटन, 2.अफगानिस्तान, 3. कौशल किशोर वर्मा,4. नेल्सन मंडेला
0 comments:
Post a Comment