Spread Knowledge With Simplicity..................

Blogroll

Wednesday, December 30, 2015

राज्य वन सेवा परीक्षा 2011 कृषि साव्लड पेपर भाग-2

राज्य वन सेवा परीक्षा 2011 कृषि साव्लड पेपर भाग-2

  1. बादाम रोगन होता  है।----बादाम का तेल
  2. कोच के वाद दिये गये थे।-----1876
  3. बोर्डो मिश्रण बना होता है।----नीला थोथा,बिना बुझा चुना तथा पानी से
  4. बीएचसी का पूरा नाम है। -----बेन्जीन हेक्साक्लोराइड
  5. अग्रोबेक्ट्रियम ट्यूमी फाइसीययन्स है (Agrobacterium tumefaciens is )---- म्रदा जीवाणु
  6. सिट्रस केंकर है।--- जीवाणु  रोग
  7. पोधों में जल एवं मिश्रण खनिजो का उपर की ओर स्थानात्रण  होता है। ----जाइलम ऊतको द्वारा
  8. हयद्रोपोनिक्स है।-----पोधों को म्रदा रहित माध्यम मे उगाना
  9. फ़्यूसेरियम आक्सीपोरियम है।--------म्रदा जनित रोग कारक
  10. कैल्विन चक्र संबन्धित है-----प्रकाश संश्लेषण से
  11. ग्लायकों लयसीस होती है। -----साइटोसेल में
  12. निन्म में से  पोएयसी किस्क नाम है।---ग्रमीनीसी
  13. जब ओसत उपज सीमांत उपज के बराबर है। तब कुल उपज होती है---अधिकतम
  14. सी4 पोधा नहीं है--सोयाबीन
  15. भारत में इंडियन फाइटोलोजी जनरल प्रकाशन हुआ था।------1948
  16. बाजरा के हरित बाली रोग का रोगजनक है।----स्क्लेयरोस्पोरा ग्रामिनिकोला
  17. कृषि योग्य भूमि में कार्बन : नाइट्रोजन अनुपात का विस्तार होता है।----8:1 से 15:1
  18. उदासीन म्रदाओ में सबसे अधिक पाया जाने वाला सूश्म जीव है।-----जीवणू
  19. उरिया में Nitrozen का  46 % होता है।
  20. हरी खाद के रूप में प्रयोग होने वाली फसले -----ढेचा,सनई,लोबिया
  21. फसल सूचकांक है।---किसी क्षेत्रफल पर एक वर्ष मे उगाई गई फसलों की संख्या X 100
  22. आद्रा पतन रोग पोधों की किस क्रिया को प्रभाबित करता है।-----संग्रहीत भोजन की गतिशीलता
  23. जैविक नियत्रन परियोजना निदेशयालय है।-----हैदराबाद
  24. बीज अधिनियम लागू हुआ था।-----1966
  25. किसकी अनुसंशा पर भारत में पंचायती राज प्रणाली शुरू की गई।----बलवंत राय मेहता समिति
  26. कृषि प्रसार सेवा में ट्रेनिंग एंड विजिटिंग प्रणाली की शुरुआत हुई थी।---1974
  27. ऐसे रसायन जिनको जीवनाशक ,खरपतवार तथा रोगो के नियत्रन हेतु प्रयुक्त किया जाता है।---पीड़कनाशी/नाशकमार
  28. कृषि विस्तार में TRYSEM कार्यक्रम कब शुरू हुआ था।-----15 अगस्त 1979
  29. रास्ट्रिय विकाश परिषद का अध्यक्ष होतह है।----प्रधानमंत्री
  30. केन्द्रीय गुणवंता निरयंत्रण प्रयोगशाला कहा पर है।-----नागपुर
Share:

1 comment:

BTemplates.com

BTemplates.com

Contact Us

Name

Email *

Message *

Labels

Blog Archive

Blog Archive