Spread Knowledge With Simplicity..................

Blogroll

Showing posts with label भारतीय राजव्यवस्ता ( Indian Political Guideline). Show all posts
Showing posts with label भारतीय राजव्यवस्ता ( Indian Political Guideline). Show all posts

Wednesday, July 29, 2015

भारतीय राजव्यवस्ता ( Indian Political Guideline)

भारतीय राजव्यवस्ता ( Indian Political Guideline)

राजनैतिक शब्दावली :-

भारतीय राजव्यवस्था के महत्वपूर्ण पॉइंट इस प्रकार है'। 

१. धर्मनिरपेक्ष :-

जहा  धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नही किया जाता तथा सभी धर्मो को सामान रूप से देखा जाता है धर्मनिरपेक्ष कैहलता है । 

२. लोकतंत्र :-

लोकतंत्र जनता का ,जनता के द्वारा और जनता के लिए चलाई गई राजव्यवस्था है दूसरे शब्दों में हम कह सकते है की लोकतंत्र में सरकार को सारी  शक्तिया जनता से प्राप्त होती है । 

३.समाजवाद :-

समाजवाद एक ऐसी व्यवस्था जिसमे उत्पादन और वितरण का स्वमित्र राज्य के कंट्रोल में होता है 

४.गणराज्य :-

गणराज्य का मतलब यह  है की राज्य का अध्यक्ष एक निर्वाचित व्यक्ति जो एक निश्चित अवधि के लिए पद ग्रहण करता है । 

५. अध्यादेश :-

जब संसद का अधिवेशन नही चल रहा हो और किसी विशेष उद्देश्य के लिए कानून की आवश्यकता हो ,तो राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है । इस अध्यादेश का प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून जैसा ही होगा । 

६. प्रश्नकाल :-

जब संसद की कार्यवाही शुरू होती है उसके शुरू के पहला घंटा प्रश्न काल कहलाता है । 

७. शून्यकाल :-

संसद के दोनों सदनों में प्रश्न काल  के ठीक बाद के समय को शून्य काल कहा जाता  है । 

८.सदन का स्थगण :-

स्थगण दुवारा सदन के कामकाज को विनिदिस्ट के लिए स्थगित कर दिया जाता है । 

 


Share:

BTemplates.com

BTemplates.com

Contact Us

Name

Email *

Message *

Labels